शोएब की तीसरी पत्नी बनीं सना, हेटर्स पर भड़की एक्ट्रेस की दोस्त, बोलीं- वो बच्चे तो नहीं...

14 FEB 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने क्रिकेटर शोएब मलिक संग दूसरी शादी कर फैंस को चौंकाया. दोनों को जमकर ट्रोल किया गया.

ट्रोल हुई एक्ट्रेस शाइस्ता

अब शोएब और सना की करीबी दोस्त डॉक्टर और एक्ट्रेस शाइस्ता लोधी ने उनकी वेडिंग पर रिएक्ट किया है. हफीज अहमद के पॉडकास्ट में शाइस्ता ने कपल का सपोर्ट किया है.

 वो कहती हैं- ये किस्मत में लिखा था. दो एडल्ट लोगों का एक दूसरे को पसंद करना या चूज करना कि बाकी जिंदगी अपनी साथ में गुजारे, तो उसमें कोई बुराई तो नहीं.

हम बहुत दफा बहुत सारी चीजों से बचने के लिए हमारी लाइफ में जो कुछ हो रहा है, उसको लिखते नहीं हैं. ये सबकी अपनी चॉइस होती है.

सोशल मीडिया बहुत फारिख चीज है. लोगों के पास जज करने की फुर्सत है. हर बंदा अपनी लाइफ के बारे में हर चीज नहीं लिखता. जरूरी नहीं आपकी लाइफ में कोई ना खुशगवार बातें हुई हों.

वो दो बच्चे तो नहीं हैं, अगर वो दोनों खुश हैं तो क्या हर्ज है. लोग अपनी वीडियो वायरल करने के लिए गंदी थंबनेल लगाते हैं, इसका उन्हें अंदाजा नहीं है कि सना की बहन भी है, भाई भी है.

सना-शोएब की भी अपनी फैमिली और डिग्निटी है. एक रिस्पेक्ट है. आप कैसे इस तरह से एक दूसरे की फैमिली को उछाल सकते हैं. पता नहीं हम लोगों को खुश क्यों नहीं देख सकते.

शाइस्ता का यूं सना-शोएब का बचाव करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स शाइस्ता को कपल को सपोर्ट करने पर ट्रोल कर रहे हैं.

उनके मुताबिक चीटिंग और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को नॉर्मलाइज नहीं किया जा सकता. दूसरे एक यूजर ने लिखा- शादीशुदा होते हुए इश्क ना करो. कईयों ने शाइस्ता को ढोंगी कहा है.