18 Feb 2025
Credit: Instagram
फरहान सईद और उर्वा होकेन पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट फेमस और एडोरेबल कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को हमेशा रिलेशनशिप गोल्स देती है.
फरहान और उर्वा ने 2016 में शादी रचाई थी. लेकिन फैंस उस वक्त हैरान रह गए थे जब शादी के 4 साल बाद दोनों के अलग होने की खबरें सामने आई थीं.
लेकिन उर्वा और फरहान ने उस वक्त तलाक की खबरों पर चुप्पी साधी रखी थी. दोनों आज भी साथ हैं. लेकिन अब सालों बाद कपल ने तलाक की वायरल खबरों का सच बताया है.
पाकिस्तानी मीडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में फरहान सईद ने पत्नी संग रिश्ता टूटने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- हमारी सिचुएशन हर किसी के सामने काफी ओपन थी.
लेकिन सबसे अच्छी बात ये थी कि उस वक्त हमने एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए न तो कुछ कहा था और ना ही कुछ गलत किया था.
वहीं, एक्ट्रेस उर्वा ने आगे कहा-रिश्ते में मुश्किलों का सामना करने के बावजूद हमने एक दूसरे की इज्जत रखी थी और इसी वजह से हमारे बीच आई दूरियां मिट गईं.
बता दें कि उर्वा होकेन एक्ट्रेस मावरा की बहन हैं, जो इन दिनों फिल्म 'सनम तेरी कसम' के लिए चर्चा में बनी हुई हैं. मावरा की शादी में उर्वा और सईद ने उन्हें स्पेशल फील कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
उर्वा भी बहन मावरा की तरह एक्ट्रेस हैं. वो कई पाकिस्तानी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनके पति फरहान सईद भी पाकिस्तानी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं.