उमराह पर अल्लाह से की तौबा- छोड़ा शोबिज, शर्मिंदगी में खूब रोई एक्ट्रेस, पहनने लगी हिजाब

21 OCT

Credit: Instagram

जरनिश खान पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2013 में अपना करियर शुरू किया था. लेकिन 9 साल बाद ही एक्ट्रेस ने शोबिज को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

एक्ट्रेस ने छोड़ा शोबिज

जरनिश ने अब यूट्यूब चैनल Unfold With Abby संग अपने एक इंटरव्यू में ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने की वजह बताई है. एक्ट्रेस ने कहा- मैं उमराह पर गई थी और मैं वहां सिर्फ लोगों को देखे जा रही थी.

लोग वहां रो रहे थे, इबादत कर रहे थे और मैं अपने अंदर इतनी शर्मिंदा थी. मुझे लगा कि मैं डिजर्व ही नहीं करती यहां पर होना. 

मुझे लगा कि मैं अल्लाह के घर में खड़े होने के लायक ही नहीं हूं. मुझे लगा कि मैं अल्लाह से बात भी कैसे करूंगी. 

मैं जब घर गई तो मुझे नींद ही नहीं आई. मैंने सपने में हजरत मोहम्मद को देखा और उन्होंने मुझसे कहा कि अल्लाह के घर आई हो और रोके माफी नहीं मांगी.

अल्लाह सबको माफ करता है, रोकर माफी मांगो. तभी मैं उठकर बैठ गई. मेरे पिता वहीं पास थे और मैं उसके बाद 2-3 घंटे रोती रही. 

उस एक मोमेंट पर मैं सबकुछ छोड़ना चाहती थी. तभी मैंने अपना इंस्टाग्राम खोला और मैंने अपनी फोटोज देखनी शुरू कीं. अपनी रील्स देखकर मुझे इतनी शर्मिंदगी हुई.

एक दम से मुझे कयामत का मंजर याद आने लगा. मुझे लगा मरने के बाद अपने अमाल को दिखाने के लिए क्या है मेरे पास?

मैंने फैसला लिया कि मुझे अभी शोबिज छोड़ना होगा. अगर मैं अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करने के लिए वापस जाती हूं तो फिर मैं इसमें से निकल नहीं पाऊंगी. मैंने फिर हिजाब पहनना शुरू किया.

बता दें कि जरनिश आखिरी बार 2022 में सीरियल 'ये इश्क समझ ना आए' में दिखी थीं. उन्होंने अब इंस्टा से अपनी सारी तस्वीरें भी डिलीट कर ली हैं.