IND vs PAK: 'शर्म की बात', हार से दुखी Pak सेलेब्स, अपनी टीम पर उठाए सवाल, कोहली को बताया King

24 FEB 2025

Credit: Instagram

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तानी टीम से हुआ. दोनों देशों समेत इस मैच पर दुनियाभर की नजरें टिकी थीं. 

पाकिस्तान में छाया मातम

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत अपने नाम की.

इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद जहां भारत देश में जश्न का माहौल है, तो वहीं पाकिस्तान की हार से वहां की आवाम समेत फिल्मी सितारों का भी दिल टूट गया है. 

भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कई सितारों ने अपना दुख बयां किया है, तो वहीं कई सितारे अपने ही देश की क्रिकेट टीम और उनके खराब प्रर्दशन पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. 

पाकिस्तान से हार के बाद लॉलीवुड एक्टर असद सिद्दीकी सदमे में हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया है. 

असद सिद्दीकी ने लिखा- फिर लगाना दिल, फिर तुड़वाना दिल हमेशा की तरह...हम भी पागल ही हैं वैसे. न जीत की कोई स्ट्रैटेजी, न जीतने का एटीट्यूड. 

ये क्या मजाक है यार. हद है कसम से. लंबे समय बाद पाकिस्तान ने आईसीसी इवेंट होस्ट किया है और पाकिस्तान ही बाहर होने वाली पहली टीम है. कितने शर्म की बात है. इसके साथ उन्होंने टूटे दिल वाली इमोजी भी बनाई. 

एक्टर असद सिद्दीकी ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का वीडियो शेयर करके उनकी जमकर तारीफ भी की है. कहना पड़ेगा विराट दूसरे मुल्क के लोगों के भी फेवरेट हैं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली भी अपने देश की टीम की हार के बाद दुखी हैं. हालांकि, उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें किंग बताया है.

लॉलीवुड एक्टर उसामा खान ने हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- माना कि हार-जीत खेल का हिस्सा है. मगर खेलो तो सही.