Viral Photos: शादी के 7 महीने बाद पत्नी संग दूसरे हनीमून पर शोएब, पूल में सिंगर संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस

4 AUG

Credit: Social Media

इंतजार खत्म हुआ... एक बार फिर हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए जानते हैं इस बार कौन सी तस्वीरें चर्चा में रहीं...

ये हैं वायरल फोटोज

टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन चुकी हैं. जीत के बाद ट्रॉफी संग उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई. 

बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने के बाद सना मकबूल ने परिवार और रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेडी संग जीत का जश्न मनाया. श्रीकांत ने सना संग तस्वीर शेयर करके उनपर खूब प्यार लुटाया.

मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने ब्रांड न्यू लग्जरी रेंज रोवर कार खरीदी है. सिंगर ने करोड़ों की कार संग अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं, जो अब तक वायरल हैं. 

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक नई और तीसरी बेगम सना जावेद संग दूसरा हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. कपल के सेकंड हनीमून की रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 

बिग बॉस फेम और एक्टर शिव ठाकरे ने मिस्ट्री गर्ल संग अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की. फोटो में शिव मिस्ट्री गर्ल को किस करते दिखे. दोनों की तस्वीर खूब वायरल हुई. 

हार्दिक पंड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक ने अकेले ही बेटे अगस्त्य का बर्थडे सेलिब्रेट किया. जश्न से मां-बेटे की तस्वीरें वायरल हुईं.

हाल ही में ऐश्वर्या बेटी आराध्या संग न्यूयॉर्क वेकेशन से लौटीं. एयरपोर्ट से आराध्या-ऐश्वर्या की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. 

एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने सिंगर लक्ष्य कपूर संग रोमांटिक सॉन्ग 'हम तुम मिलते हैं तो बरसात होती है...' का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों पूल में रोमांटिक होते दिखे.