'अनुष्का-विराट नहीं बन सकते', शोएब मलिक को मैच में किया चीयर, ट्रोल हुईं बेगम सना

10 July 2024

Credit: Instagram

जबसे पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी बीवी बनी हैं. वो अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं.

ट्रोल हुईं सना जावेद

एक बार फिर सना को सोशल मीडिया पर हेट मिल रही है. हाल ही में सना को क्रिकेट ग्राउंड पर पति को चीयर करते देखा गया था.

'वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024' चल रहा है. इसके इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच में सना स्टेडियम में नजर आई थीं.

पूरे मैच के दौरान वो पति शोएब मलिक को चीयर कर रही थीं. फैंस ने उन्हें शोएब की सबसे बड़ी चीयरलीडर के तौर पर देखा.

सभी कैमरों का फोकस इस दौरान सना जावेद पर था. वो पति की अच्छी परफॉर्मेंस पर खुश दिखीं. कभी मुस्कुरातीं तो कभी तालियां बजातीं.

सोशल मीडिया पर सना के ये वीडियो वायरल हो रहे हैं. यूजर्स ने सना को अनुष्का शर्मा की कॉपी कैट बुलाकर ट्रोल किया है.

उनका कहना है सना मिसेज कोहली को कॉपी कर रही हैं. जिस तरह अनुष्का पति को चीयर करती हैं, वैसा ही सना करना चाहती हैं.

एक ने लिखा- फालतू में विराट-अनुष्का बनने की कोशिश नाकाम. यूजर ने कहा- ये लोग अनुष्का-विराट नहीं बन सकते हैं.

जनवरी 2024 में सना और शोएब की शादी की फोटोज ने सबको चौंकाया था. कपल को अक्सर सोशल मीडिया पर बैश किया जाता है.