तीसरी बेगम के ल‍िए फोटोग्राफर बने शोएब मल‍िक, डेट नाइट पर हुए रोमांट‍िक

27 JAN 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी तीसरी बेगम सना जावेद संग मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. 

तीसरी पत्नी संग शोएब की डेट

सना और शोएब अक्सर रोमांटिक आउटिंग पर नजर आते हैं. अब शोएब मलिक ने अपनी बेगम संग डेट नाइट एन्जॉय की, जिसकी झलक सना ने अपनी पोस्ट में दिखाई है. 

सना ने अपने इंस्टाग्राम पर डेट नाइट की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में सना डिनर टेबल पर पोज देती नजर आ रही हैं. सना की मुस्कान से उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पत्नी के लिए शोएब मलिक अब क्रिकेटर से फोटोग्राफर भी बन गए हैं. डिनर टेबल पर सना की खूबसूरत तस्वीरें खुद शोएब मलिक ने क्लिक की हैं. 

सना ने पोस्ट के कैप्शन में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे हसबैंड काफी अच्छे फोटोज क्लिक करते हैं. डेट नाइट. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है.

एक तस्वीर में सना जावेद अपने डार्लिंग हसबैंड शोएब मलिक संग पोज देती नजर आईं. दोनो हाथों में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में दिखे. 

सना जावेद से शोएब मलिक ने पिछले साल जनवरी में शादी रचाई थी. सना, शोएब की तीसरी बीबी हैं. उनका दो पत्नियों सानिया मिर्जा और आएशा सिद्दीकी से तलाक हो चुका है.