दानिश तैमूर की 4 शादियों की बात से नाराज ये Pak एक्ट्रेस, बोली- अगर उनकी पत्नी...

22 March 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर इन दिनों सोशल मीडिया पर हर यूजर के निशाने पर हैं. उनका एक बयान हर जगह जमकर ट्रेंड हो रहा है जिसके बाद बवाल मच गया है. 

दानिश तैमूर पर भड़की आवाम

दानिश ने अपने शो 'महफिल-ए-रमजान' के दौरान 4 शादियां करने की बात कही थी. एक्टर की इस बात पर पाकिस्तान की हर आवाम उनपर भड़क पड़ी है.

अब दानिश की 4 शादियों की बात पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टीवी शो होस्ट नादिया खान का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक्टर की बात पर नाराजगी और गुस्सा जताया है. 

नादिया ने कहा, 'दानिश तैमूर इतने लोगों के हीरो हैं. उन्हें बहुत माना जाता है. वो अपने ड्रामा के अंदर एक ही लड़की के लिए सबकुछ कुर्बान कर देते हैं. उसमें चार लड़कियां तो नहीं होती हैं ना.'

'वो अपनी जान पर खेलकर हीरोइन को हासिल करते हैं. अब वही शख्स अपने शो में इस तरह की बातें कर रहा है. मैं कहती हूं कि अगर उसकी बीवी ने कभी उसके सामने ऐसी बात कही होती, तो उसके पति का क्या रिएक्शन होता?' 

नादिया ने आगे कहा, 'मैं देखना चाहूंगी कि उसके पति को कैसा लगेगा. हालांकि वो अपने हक की बात कहेगी लेकिन अगर औरत ने कहा तो वो आदमी की बेइज्जती हो जाएगी.'

'लेकिन जब आदमी ऐसी बात कर दे तो तब क्या औरत की बेइज्जती नहीं होती? उसे दुख नहीं होता. मैं मान ही नहीं सकती कि किसी औरत को दुख ना हो और वो बाद में शाम को उस बात पर हंसे.'

नादिया ने आगे दानिश की माफी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'बाद में उन्होंने उसमें सफाई दी है कि फिलहाल जिंदगी रहे ना रहे. ये क्या बात हुई. फिलहाल का ये मतलब कहीं से भी नहीं है. वो क्या सोच रहे थे जब उन्होंने ये बात कही.'

दानिश तैमूर के इस बयान के दौरान उनकी पत्नी एक्ट्रेस आयजा खान भी शो में शामिल थीं. जब उनके पति ने इस बात को कहा, तब ऑडियंस ने उनका रिएक्शन देखा. वो उस समय काफी हैरान नजर आ रही थीं.