15 June 2024
Credit: Instagram
आमिर खान दमदार एक्टर हैं. उनकी कोशिश रहती है ऐसी फिल्में बनाएं जो लोगों को मैसेज दे. उनकी सोच पर प्रभाव डाले.
एक्टर की मूवी पीके, 3 इडियट, धोबी घाट, तारे जमीन पर...ये ऐसी कुछ फिल्में हैं, जो एक खास मुद्दे पर चोट करती हैं.
आमिर की इस सोच के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और नेता इमरान खान ने भी कायल दिखे. उन्होंने एक्टर की तारीफ की थी.
आज तक के एक इवेंट में इमरान ने आमिर खान के अपनी फिल्मों के जरिए सोसायटी में जागरुकता फैलाने की पहल को सराहा था.
इमरान ने कहा था- दुनिया में दो तरह के इंसान होते हैं. जो मैटीयरलिस्ट है वो अपना सोचता है. अगर वो क्रिकेट खेलता है, नाम बन गया तो सारी जिंदगी इससे पैसा बना सकता है.
उसी तरह आप एक्टिंग में भी ये कर सकते हैं. पैसा बना सकते हैं. लेकिन मैंने आपकी मूवी 'धोबी घाट' देखी.
ये फिल्म मैंने बाय चांस देखी, क्योंकि मेरे पास टाइम था. आपकी तारीफ में कहूंगा कि जो आप कहते हैं मैं पॉलिटिकल नहीं हूं.
ये ही पॉलिटिक्स है. आप समाज में जो नाइंसाफी है- इंग्लिश मीडियम-उर्दू मीडियम, एक बच्चा अमीर है दूसरा गरीब...
आप जिस तरह इन चीजों को दर्शाते हैं फिल्मों के जरिए, लोगों को सोचने पर मजबूर करते हैं. ये समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान है.
इमरान खान से अपनी तारीफ सुनकर आमिर काफी खुश दिखे. इस कॉम्पलिमेंट के लिए एक्टर ने उनका शुक्रिया अदा किया.