रैंप पर बिकिनी पहने उतरी पाकिस्तानी मॉडल, इंटरनेट पर मची हलचल, कौन है रोमा?

24 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी मॉडल रोमा माइकल चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में ब्यूटी पेजेंट मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 से उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें बिकिनी पहने देखा गया.

कौन हैं रोमा माइकल?

वीडियो में रैंप पर रोमा को बिकिनी पहने वॉक करते देखा जा सकता था. देखते ही देखते ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना और उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया.

अपने कपड़ों को लेकर मिली आलोचना के बाद रोमा माइकल ने अपने वीडियो को डिलीट पर दिया है. हालांकि कई यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान की अवाम की छोटी सोच के चलते उन्हें ऐसा करना ही पड़ा.

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर रोमा माइकल हैं कौन तो आइए हम बताते हैं. लाहौर की रहने वाली रोमा, पेशे से एक्टर और मॉडल हैं.

उन्होंने दुनियाभर कई बढ़िया फैशन डिजाइनर और ब्रांड के साथ काम कर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. इसके अलावा उन्होंने 'तू जिंदगी है' और 'प्यारी निम्मो' जैसी फिल्मों में भी काम किया.  

कान्स फिल्म फेस्टिवल और दुबई फैशन शो में भी रोमा माइकल ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. सोशल मीडिया की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 77.5K फॉलोअर्स हैं.

बात करें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के फाइनल की तो ये 25 अक्टूबर को होना है. इसमें भारत से रेचल गुप्ता ने हिस्सा लिया है. देखना होगा कि विजेता कौन बनता है.