सेक्स स्कैंडल में फंसी PAK एंकर, किया झूठ का पर्दाफाश, बोलीं- मेरा दामन है बेदाग

20 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी न्यूज एंकर मोना आलम सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट पर पाकिस्तानी सेलेब्स की अश्लील वीडियो वायरल हो रही हैं. इस स्कैंडल में अब मोना भी फंसी हैं.

मोना ने किया पर्दाफाश

इंटरनेट पर वायरल हुईं सेलेब्स की ज्यादातर वीडियो फेक साबित हुई हैं. इस बीच एक महिला की वीडियो सामने आई, जिसका चेहरे मोना आलम से मिलता जुलता था.

अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद अब मोना आलम ने साफ कर दिया है कि इस वीडियो का उनसे कोई लेना देना नहीं है. 

वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मोना ने लिखा, 'इस महिला की आपत्तिजनक वीडियो हेटर्स सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ये मैं हूं.'

'ये खुद क्रिमिनल साबित हो चुकी हैं और इसलिए मैं इसका असली स्क्रीनशॉट शेयर कर रही हूं. मैंने एजेंसी से बात की है. मेरा दामन बेदाग है और सभी हेटर्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.'

महिला की तस्वीर के साथ-साथ मोना आलम ने उसके खिलाफ की पुलिस कंप्लेंट की भी फोटो शेयर की है. उन्होंने इस्लामाबाद के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. 

मोना आलम से पहले पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर मरीयम फैजल, कंवल आफताब, मिनहिल मलिक समेत अन्य के फेक सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.