PAK 'पसूरी' सिंगर ने लड़ा भारत का लोकसभा चुनाव? बोले- मैं कुछ वोट हार गया

5 JUNE 2024

Credit: Instagram

आपको पता चला!! भारत के लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान के सिंगर ने भी बाजी मारने की कोशिश की थी. 

पाक सिंगर का मजेदार पोस्ट

सिंगर अली सेठी ने खुद इस पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वो कुछ वोट से हार गए. 

अरे, चौंकिए मत ऐसा असल में नहीं हुआ है. ये महज एक संयोग है कि उनके जैसा दिखने वाले शख्स की फोटो वोटिंग मीटर के 'अन्य' सेक्शन में दिखाई दी.  

इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अली ने भी चुटकी ली और लिखा- जाहिर तौर पर मैं कुछ वोटों से हार गया. 

अली के पोस्ट पर सेलेब्स भी कमेंट कर रिएक्ट कर रहे हैं. अभय देओल, फातिमा सना शेख ने लाफिंग इमोजी दी. 

वहीं फैंस लिख रहे हैं- आप चुनाव लड़ो तो सही, भारत में हारने ही नहीं देंगे. हमें आपको खुशी खुशी वोट देंगे. 

वहीं कुछ उनके पोस्ट को शेयर कर लिख रहे हैं- इधर भी पसूरी हो गई, खैर आपको एक वोट मिलने के लिए बधाई.

अली भारत में कोक स्टूडियो के लिए गाए पसूरी गाने से खूब फेमस हुए. देश में उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. 

अली अजीज सेठी 39 साल के पाकिस्तानी-अमेरिकी सिंगर हैं. उन्होंने कई फेमस फिल्मों के लिए भी गाने गाए और लिखे हैं, जिनमें सुपरस्टार और सात दिन मोहब्बत इन शामिल है.