Video: सिक्योरिटी तोड़कर आतिफ से मिलने स्टेज पर पहुंची फैन, गले लगकर खूब रोई

22 April 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का फैंडम किसी के छिपा नहीं है. भारत-पाक ही नहीं विदेशों में भी उनके चाहने वाले हैं.

आतिफ के लिए दीवानगी

सिंगर का पिछले हफ्ते बांग्लादेश में कॉन्सर्ट था. यहां उनका सामना एक फीमेल फैन से हुआ. जो उन्हें देख रोने लगी.

फैन सिक्योरिटी को तोड़ते हुए स्टेज पर चढ़ी और आतिफ से गले लगकर रोने लगी. सिंगर को आई लव यू कहा.

फैन ने सिंगर को जबरदस्ती गले से लगाया. हाथ पकड़ा और किस किया. फिर सिक्योरिटी फैन को स्टेज से लेकर गई.

इस दौरान आतिफ ने धैर्य से काम लिया और फैन को शांत किया. फैन को जवाब में आई लव यू टू भी कहा.

आतिफ ने इस दौरान फैन को खुद से हटाने की कोशिश भी की. सिक्योरिटी ने उसे पीछे खींचा, लेकिन वो नहीं मानी.

सिंगर ने जिस हंबल तरीके से फैन को हैंडल किया है इसकी यूजर्स ने तारीफ की है. फैन के जाने के बाद आतिफ ने गाना जारी रखा.

यूजर्स ने फीमेल फैन को निशाने पर लिया है. लोगों ने इसे बेवकूफाना हरकत बताया है.

किसी ने लिखा- बेवकूफ लोग, पागलपन. एक ने लिखा- ये कितना शर्मिंदगी भरा है. लोगों को अच्छे मैनर्स सीखने चाहिए.

आतिफ के गाने यंगस्टर्स के बीच ट्रेंड में रहते हैं. उनके फेमस गानों में तेरे लिए, ओ साथी, तेरे संग यारा, जीना जीना, होना था प्यार, दिल दिया गल्ला शामिल हैं.