'मह‍िलाओं को देखकर हलचल नहीं होती तो बीमार हो', जाकिर नाइक के बयान पर भड़का एक्टर

14 0CT

Credit: Social Media

भारत में वांछित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान में हैं. वहां उन्होंने कई विवादित बयान देकर हलचल मचा दी है. 

जाकिर नाइक पर भड़का कॉमेडियन

महिलाओं को लेकर जाकिर नाइक के कई विवादित बयानों पर पाकिस्तानी आवाम भड़क उठी.

वहीं, उन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद पाकिस्तानी सिनेमा के कई सितारे उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. 

जाकिर नाइक ने कहा- टीवी पर अगर कोई फीमेल एंकर मेकअप करके न्यूज देती है और उस महिला को मेकअप में 20 मिनट तक देखने के बाद भी आदमी के मन में हलचल नहीं होती तो वो मेडिकली अनफिट है. 

ऐसे आदमी को तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए, क्योंकि उसमें कुछ प्रॉब्लम है. अगर लड़की को 20 मिनट तक देखकर दिल में हलचल ना हो तो आप मेडिकली बीमार हैं. 

जाकिर नाइक के इस अटपटे बयान पर पाकिस्तानी स्टैंडअप कॉमेडियन और टीवी शो होस्ट सैयद शफात अली का गुस्सा फूट पड़ा है.  

उन्होंने X पर लिखा- मेरे लिए इस हफ्ते सबसे ज्यादा निराश करने वाले का अवॉर्ड जाकिर नाइक को जाता है. उन्हें पहले सोच लेना चाहिए था.

शफात अली ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा- एक चीज हम सभी को समझने की जरूरत है. महिलाएं जो शादी नहीं करना चाहतीं या पार्टनर ढूंढने में स्ट्रगल कर रही हैं वो किसी की पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हैं. 

शफात ने ये भी कहा- ये माइंडसेट इस्लामिक नहीं है, बल्कि ये काफी ऑफेंसिव है.