पाकिस्तानी टीवी शो में दिखाई जा रही घरेलू हिंसा-मैरिटल रेप, गुस्साए यूजर्स बोले- कितना नीचे गिरोगे?

20 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी शो 'तेरे बिन' के लेटेस्ट प्लॉट ने दर्शकों के अंदर गुस्सा भर दिया है. फैंस के फेवरेट रहे शो इस शो में इन दिनों एक से बढ़कर एक प्रॉब्लम वाली चीज को दिखाया जा रहा है.

पाकिस्तानी शो पर गुस्साए यूजर्स

एक समय पर रोमांटिक और क्यूट रहा ये शो अब टॉक्सिक और भयानक हो गया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसी चीजें दिखाई गईं, जिनसे दर्शकों का गुस्सा भड़क उठा.

एपिसोड में शो के हीरो मुरतसिम को अपनी पत्नी मीरब से चीटिंग करते हुए दिखाया गया. इतना ही नहीं एपिसोड का अंत मीरब के साथ मैरिटल रेप और घरेलू हिंसा के इशारे से हुआ.

शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मीरब को रोते हुए देखा जा सकता है. वो सहमी-सी अपने कमरे में बैठी है. फिर वो मुरतसिम को छोड़कर चली जाती है.

प्रोमो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर दर्शकों का आक्रोश देखने को मिल रहा है. यूजर्स का कहना है कि जब मुरतसिम को इतना अच्छा और फेमिनिस्ट हीरो दिखाया गया था तो अब उसे इतना बुरा क्यों बना दिया गया है.

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'महीनों तक मुरतसिम को थप्पड़ मारते, धक्का देते और अपि पवित्रता साबित करने के लिए मीरब से छत से कूदने की मांग करने और दूसरे टॉक्सिक व्यवहार के बाद ये लोग मैरिटल रेप तक आ पहुंचे हैं.'

एक और यूजर ने ट्वीट किया, 'अगर मुरतसिम सही में मीरब का शोषण करता है तो ये शो एकदम बकवास साबित हो जाएगा. इसकी सफाई कोई नहीं दे सकता. कुछ उसे माफी नहीं दिला सकता.'

एक फैन ने लिखा, 'ये आपका लास्ट शो है जो मैं देख रही हूं. मैंने मुरतसिम के किरदार को देखने में अपने छह महीने बर्बाद किए. इसे देखकर मेरा दिल टूट रहा है. आप इतनी बेहूदा स्क्रिप्ट कैसे लिख सकते हैं, जिसमें मैरिटल रेप हो.'

आगे देखना होगा कि सीरियल 'तेरे बिन' में अब क्या होता है. फिलहाल घरेलू हिंसा और मैरिटल रेप के ट्विस्ट ने फैंस का दिल तोड़ दिया है.

सीरियल 'तेरे बिन' में पाकिस्तानी एक्टर वहज अली और युमना शेख काम कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.