25 Aug 2024
Credit: Palak Tiwari
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी का नाम अक्सर ही इब्राहिम अली खान के साथ जुड़ता नजर आया है.
दोनों डेट कर रहे हैं, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर पलक का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जहां वो इब्राहिम संग अपने रिश्ते पर बात करती नजर आ रही हैं.
पलक कह रही हैं कि मेरा नाम न जाने कितने लोगों के साथ जुड़ता नजर आता है. लेकिन ये सब देखकर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
"आप लोगों को जिसकी गर्लफ्रेंड मुझे बनाना है, आप बना सकते हैं. मेरी सेहत पर फर्क नहीं. मैंने अपने कई इंटरव्यूज में कहा है."
"आप लोग सीधा नाम लेकर पूछते हो तो मुझे बहुत मजा आता है. खुशी होती है ये सुनकर कि मैं न जाने कितने लोगों की गर्लफ्रेंड हूं."
बता दें कि पलक ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया था. स्क्रीन पर इन्हें काफी पसंद भी किया गया.
पलक के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनके बारे में वो सोच रही हैं. जल्द ही फैन्स को खुशखबरी देते हुए नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करेंगी.