पटौदी खानदान के वारिस संग रिश्ते में एक्ट्रेस? तोड़ी चुप्पी, बोली- मैं और वो...

14 Nov 2024

Credit: Palak Tiwari

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम कर रही हैं. सैफ के लाडले बेटे इब्राहिम संग इनकी पक्की दोस्ती भी नजर आती है.

क्या है पलक-इब्राहिम का रिश्ता?

कई बार पलक और इब्राहिम का नाम साथ में जुड़ा है. हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में पलक ने इब्राहिम संग अपने रिश्ते का सच बताया है. 

पलक ने कहा- इब्राहिम और मैं सिर्फ सोशल गैदरिंग्स में मिलते हैं. वो मुझे मैसेज भी नहीं करता है और न ही हम टच में रहते हैं. 

"मेरी लाइफ काफी बोरिंग है. मेरा नाम 7 लड़कों के साथ जुड़ा, जिन्हें मैं डेट कर रही थी, मीडिया के मुताबिक, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है."

"इब्राहिम मेरा दोस्त है और मुझे उसकी कम्पनी में रहना पसंद है. लेकिन हम लोगों की रोजमर्रा में बात नहीं होती है. हां, मैं उसको बतौर इंसान पसंद जरूर करती हूं."

"इब्राहिम अपने काम में काफी अच्छे हैं. वो कुछ समय में डेब्यू भी करने वाले हैं. पर मेरे और इब्राहिम के बीच रिश्ते जैसी कोई बात नहीं है."

बता दें कि पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया.