18 JAN 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने किसी का भाई किसी की जान फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अभी उन्हें वो पहचान नहीं मिली है, उन्हें लंबा सफर तय करना बाकी है.
पलक मां की राह पर न चलते हुए फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वो टीवी में अपना करियर नहीं बनाना चाहतीं.
TOI से बातचीत में पलक ने बताया कि वो सीरियल्स के सेट पर ही बड़ी हुई हैं, इस टीवी की दुनिया को उन्होंने करीब से देखा है.
पलक बोलीं- मैं हमेशा से फिल्में ही करना चाहती थी. इसकी कोई खास वजह भी नहीं है. मैं बस इससे अच्छे से रिलेट कर पाती हूं.
मेरी मां पहले ही इतना कुछ अचीव कर चुकी हैं, जितना कि टीवी की दुनिया में किया जा सकता है. अगर मैं मां की राह पर चलती तो मेरे लिए ज्यादा प्रेशर होता.
क्योंकि फिर मां और मेरा डायरेक्ट कम्पैरिजन किया जाता. लेकिन फिल्मों में मुझे लगता है कि मेरे पास वो फ्रीडम है कि मैं एक्सप्लोर कर सकूं, और अपनी आइडेंटिटी बना सकूं. ये मेरा मौका है कि कुछ कर दिखाऊं.
पलक ने आगे कहा कि टीवी में काम करने का प्रेशर मैं जानती हूं. मैंने मेरी मां को सीन्स के दौरान रोते-हंसते देखा है. मैं जाकर उनसे लिपट जाती थी.
मैं सोचती थी कि कैसे वो इतना अच्छा परफॉर्म कर लेती हैं. सेट तो जैसे मेरा प्लेग्राउंड था. मां ने कभी हमें अपने से दूर नहीं किया. वो शोज को पैकेज में साइन करती थीं ताकि हमारा ध्यान रख पाएं.
पलक ने आगे बताया कि सिंगल पैरेंट होने के बावजूद श्वेता ने कभी उन्हें अकेले नहीं छोड़ा, हमेशा उन्हें और उनके भाई रेयांश को अपने साथ ही रखा.