27 Oct 2024
Credit: Social Media
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को काफी महीनों बाद एक साथ स्पॉट किया गया. डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में दोनों साथ नजर आए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां इब्राहिम, पलक का पार्टी में साथ जाने के लिए इंतजार करते नजर आते हैं.
पलक, गाड़ी से उतरकर अंदर जाती हैं. और इब्राहिम को साइड से गले लगाती हैं. दोनों ही विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया से बातचीत करते हैं.
इसके बाद दोनों साथ में अंदर चले जाते हैं. फैन्स के बीच ये वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और देखा भी जा रहा है.
एक फैन ने लिखा- दोनों साथ हैं, चलो साथ देखकर हमें तसल्ली हो गई. ये हैं तो क्यूट. दोनों साथ में अच्छे लगते हैं.
बता दें कि दोनों ही साथ में स्पॉट होना अवॉइड करते हैं. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं, ऐसा पलक और इब्राहिम का कहना है.
पर फैन्स मानते हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं. अब सच क्या है, इसके बारे में तो वक्त ही बता सकता है. अभी के लिए वीडियो एन्जॉय करिए.