7 June 2024
Credit: Pallavi Kulkarni
टीवी की एक्ट्रेस पल्लवी कुलकर्णी को आखिरी बार 'इतना करो न मुझे प्यार' में देखा गया था. वेब शो '1962: द वॉर इन द हिल्स' में भी ये नजर आईं.
पल्लवी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इंडिया छोड़ विदेश में घर बसाने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि अगर उन्हें काम ऑफर होता है, तो वो वापस आएंगी, वरना नहीं.
पल्लवी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- टीवी इंडस्ट्री में मैं एक दशक से काम कर रही हूं. मैं काम करना बंद नहीं करूंगी. काम आएगा तो मैं मुंबई ट्रैवल करूंगी. वैसे भी दुबई सिर्फ 2 घंटे की दूरी पर है.
"मैंने नहीं सोचा था कि मैं मुंबई छोड़कर कहीं और शिफ्ट करूंगी. पर शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था. पति की नौकरी दुबई में लगी है. कुछ हफ्तों में दुबई सेटल होना पड़ेगा, मैंने नहीं सोचा था."
"सास-ससुर और पेरेंट्स को इंडिया छोड़कर जा रही हूं. काम ऑफर होगा तो मुंबई आऊंगी वरना नहीं. उम्मीद करती हूं कि जल्द ही कुछ हाथ आएगा."
"कई लोगों का सोचना है कि मैं बेटे और पति की वजह से यहां से शिफ्ट कर रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. मेरे पति का काम अलग है और मेरा अलग. उन्होंने कभी मेरे काम में दख्लअंदाजी नहीं की."
"रही बात ओटीटी पर काम करने की तो उस मीडियम पर काफी मौके हैं, जहां आप खुद को फिट कर सकते हैं. जो आखिरी सीरियल मैंने किया था, उसके बाद मुझे कुछ दिलचस्प ऑफर नहीं हुआ, इसलिए सोचा दुबई शिफ्ट हो जाती हूं."