28 MAY 2024
Credit: Instagram
पंचायत 3 अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है और फैंस का दिल जीत रही है. वहीं स्टार कास्ट के दमदार काम की भी खूब तारीफ हो रही है.
वैसे तो आपने सुना होगा कि प्रधान की सैलरी ज्यादा होती है, लेकिन इस पंचायत में किस्सा अलग है. यहां सचिव की कमाई ज्यादा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, सचिवजी यानी जितेंद्र कुमार को पंचायत के एक एपिसोड के लिए 70 हजार की रकम दी गई है.
तीसरे सीजन में कुल मिलाकर आठ एपिसोड हैं. इस लिहाज से पूरे सीजन की उनकी कमाई 5 लाख 60 हजार हो जाती है. वो हाइएस्ट पेड एक्टर हैं.
दूसरे नंबर पर आती हैं गांव की असली प्रधान यानी मंजू देवी उर्फ नीना गुप्ता. एक्ट्रेस को एक एपिसोड के 50 हजार मिले हैं. टोटल अमाउंट हो जाता है- 4 लाख रुपये.
तीसरे पायदान पर प्रधानजी यानी रघुबीर यादव हैं. इन्हें एक एपिसोड का 40 हजार दिया गया है. मतलब पूरे सीजन की टोटल फीस हुई- 3 लाख 20 हजार.
इसके अलावा सपोर्टिंग कास्ट चंदन रॉय को 20 हजार हर एक एपिसोड के लिए दिया गया है. पूरे सीजन के उनको 1 लाख 60 हजार मिले हैं.
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फैजल मलिक को भी पूरे सीजन के लिए एक लाख साठ हजार रुपये फीस दी गई है.
पंचायत 3 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां दूसरे सीजन को खत्म किया गया था. बनराकस और विधायक मिलकर प्रधानजी के खिलाफ साजिश करते हैं.