खाने के पड़े थे लाले, मजबूरी में की 'सॉफ्ट पोर्न' फिल्म, इमोशनल हुए 'पंचायत' वाले 'बनराकस'

8 June 2024

Credit: Durgesh Kumar

वेब सीरीज 'पंचायत' से मशहूर हुए दुर्गेश कुमार के पास 2 साल तक डेट्स नहीं हैं. उनका शिड्यूल एकदम टाइट है. पर क्या आप जानते हैं कि दुर्गेश की लाइफ में एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास काम नहीं था.

बनराकस हुए इमोशनल

दुर्गेश ने पैसा कमाने के लिए इरॉटिक ड्रामा 'वर्जिन भास्कर' तक में काम किया था. वो भी मजबूरी में. ये फिल्म एक 'सॉफ्ट पॉर्न' फिल्म थी.

दुर्गेश ने स्ट्रगलिंग समय को याद करते हुए कहा- मैंने किसी के दबाव में आकर सॉफ्ट पॉर्न फिल्म करने के लिए हां नहीं किया था. मेरी मजबूरी थी. 

"मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, जहां से मैं पैसा कमा सकूं. मुझे पैसे की जरूरत थी. इसलिए मैंने ये एक्ट किया. इम्तियाज अली की 'हाइवे' फिल्म के बाद मेरे पास काम नहीं आ रहा था."

"मैंने ये फिल्म की. मैंने दो सीजन में काम किया. पर जहां तक बात है एक्टिंग की तो वो मैंने भद्दी नहीं की. कोई भी सीन ऐसा नहीं था, जो इंटीमेसी की हद पार कर रहा हो."

"मैं एक एक्टर हूं. मैं अपनी हदें जानता हूं. मुझेपर जिम्मेदारियां भी हैं. मैंने बस सच्चाई के साथ उन दोनों सीजन्स में काम किया और पैसा कमाया."

बता दें कि दुर्गेश ने सिर्फ 'पंचायत' से ही नहीं, बल्कि 'भक्षक' और 'लापता लेडीज' में दमदार रोल कर दर्शकों के बीच जगह बनाई है.