नई दुल्हन संग उमराह पर गए पंचायत के 'दामाद जी', बुर्के में दिखी बेगम, छिपाया चेहरा

18 DEC

Credit: Instagram

पंचायत सीरीज से लाइमलाइट में आए एक्टर आसिफ खान शादी के बाद नई नवेली दुल्हन संग उमराह के लिए निकले हैं.

उमराह पर गए आसिफ

बुधवार को एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर बेगम संग देखा गया. दोनों ने पैपराजी को हंसते हुए पोज दिए.

आसिफ की बेगम व्हाइट बुर्का पहने दिखीं. उन्होंने हिजाब से अपना चेहरा ढका हुआ था. दोनों की तस्वीरें वायरल हैं.

बीवी संग शादी के बाद वो पहली बार स्पॉट हुए हैं. फैंस ने उन्हें हैप्पी जर्नी कहा है. दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आई है.

आसिफ ने 10 दिसंबर को इंटीमेट वेडिंग की थी. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका निकाह हुआ था.

एक्टर के शादी करने की न्यूज फैंस को उनके इंस्टा अकाउंट से पता चली थी. शादी की तस्वीरों में वो पत्नी संग रोमांटिक होते दिखे थे.

अपनी लेडीलव जेबा को आसिफ गले से लगाया, उनके माथे पर किस किया. शादी के बंधन में बंधने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ दिखी.

हुमा कुरैशी और साबिक सलीम ने उनके वेडिंग अटेंड की थी. वर्कफ्रंट पर आसिफ ने सीरीज 'पाताल लोक', 'ह्यूमन', 'दिल से हीरो' में काम किया है.