10 DEC 2024
Credit: Instagram
बधाई का दौर थमना नहीं चाहिए, इंडस्ट्री में एक के बाद एक शहनाई बज रही है और एक्टर्स दूल्हा बन रहे हैं. अब पंचायत सीरीज फेम आसिफ खान के सिर सहरा सजने को तैयार है.
आसिफ खान का जेबा से निकाह होने वाला है. इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया के गलियारों में चक्कर काट रही हैं.
आसिफ अपनी नई नवेली बेगम जेबा के साथ स्टेज पर बैठे, रस्मों को निभाते और जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए बेकरार दिखे.
हल्दी फंक्शन के लिए आसिफ जहां सिलेटी रंग का कुर्ता पायजामा के साथ कॉपर एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट पहने चमकते नजर आए तो वहीं दुल्हन पीले लिबास में सजी दिखीं.
फूलों का गहना पहने आसिफ की दुल्हन मिनिमल मेकअप में नजर आईं. लेकिन उनके चेहरे पर खुशी और वेडिंग ग्लो साफ झलका.
आसिफ की शादी की रस्मों में हुमा कुरैशी और उनके एक्टर भाई साकिब सलीम भी शामिल हुए, उन्होंने फोटोज शेयर कर कपल को विश किया.
दूल्हा-दुल्हन समेत सभी ने खूब डांस किया, वीडियो देख फैंस भी खूब खुश हुए, लेकिन साथ ही चुटकी लेते हुए लिखा- अब यहां से कुर्सियां उठाकर मत ले जाना.
आसिफ की शादी की फोटोज सृष्टि दीक्षित ने भी पोस्ट की, जहां आसिफ बेहद कैंडिड मूड में नजर आए. वो पत्नी संग हंसते मुस्कुराते पोज करते दिखे.
आसिफ खान इंडस्ट्री में कई सालों से हैं, लेकिन पहचान उन्हें पंचायत सीरीज से मिली, जहां उन्होंने दामाद जी का किरदार निभाया था. वो साकिब के साथ काकुडा फिल्म में भी थे.