पंचायत के 'दामाद जी' ने गुपचुप रचाया निकाह, बेगम को करते दिखे Kiss, बोले- कुबूल है

13 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पंचायत में गणेश उर्फ 'दामाद जी' का रोल निभाने वाले एक्टर आसिफ खान का निकाह हो गया है. इस बात की खबर खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है.

आसिफ ने किया निकाह

आसिफ खान ने अपनी लेडी लव जेबा से निकाह रचाया है. ये निकाह 10 दिसंबर को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुआ था. अब एक्टर ने शादी की फोटोज भी शेयर कर दी हैं.

शादी की पहली तस्वीरों में आसिफ खान और जेबा को एक दूसरे की बांहों में देखा जा सकता है. आसिफ अपनी बेगम के माथे को चूम भी रहे हैं.

एक और तस्वीर में जेबा को अपना हाथ आसिफ के हाथ में देते हुए देखा जा सकता है. दोनों के चेहरे की खुशी देख फैंस भी उत्साहित हो रहे हैं.

आसिफ खान और जेबा की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन गई है. एक्टर को शादी की ढेरों बधाई मिल रही है. यूजर्स कपल को दुआएं दे रहे हैं. तो कई का कहना है कि अब 'दामाद जी को चक्के वाली कुर्सी मिल गई होगी'.

हाल ही में आसिफ खान और जेबा की हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इनमें हुमा कुरेशी, और सकीब सलीम को देखा गया था. शादी में भी दोनों शामिल हुए थे.

आसिफ खान ओटीटी का दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने 'पाताल लोक', 'ह्यूमन', 'दिल से हीरो' जैसे शोज में काम किया. हालांकि उन्हें पहचान 'पंचायत' से मिली.