महाकुंभ में पंचायत वाली क्रांत‍िदेवी ने जमाया डेरा, भंडारे में खाया, टेंट में बीती रात

28 Jan 2025

Credit: Instagram

पूरे देशभर में महाकुंभ की धूम है. देश के हर कोने से श्रद्धालु महाकुंभ मेले में पहुंचकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं. 

महाकुंभ 2025 में फिल्मी सितारे

कई बॉलीवुड के सितारे भी इस बीच प्रयागराज पहुंचे. हाल ही में 'पंचायत' और 'गुल्लक' सीरीज से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सुनीता राजवार भी कुंभ के मेले में पहुंचीं जहां वो कुछ समय के लिए ठहरी भी थीं.

सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुंभ में अपने सुहाने और खूबसूरत पलों की कई सारी वीडियो शेयर की. इस दौरान वो टेंट में भी रहीं जहां की व्यवस्था के बारे में उन्होंने बताया. 

सुनीता ने वहां के लोगों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें महाकुंभ टेंट गांव की जानकारी दी. जब उन्हें पता चला कि ये सारे टेंट और गाड़ियां गंगा नदी के ऊपर व्यवस्थित की गई हैं तो उन्हें विश्वास नहीं हो पाया.

इसके बाद, सुनीता ने खाने-पीने की व्यवस्था दिखाई जहां उन्हें साफ और शुद्ध खाना मिला. उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है जिसकी एक झलक उन्हें महाकुंभ में भी दिखी.

जब वहां के लोगों को उनकी मौजूदगी का मालूम पड़ा तो उन्होंने सुनीता को अलग से कमरा दिया जहां वो आराम से बैठकर खाना खा सकें.

इस दौरान सुनीता महाकाल की भक्ति में रंगी हुई दिखीं. उन्होंने महाकुंभ के अलग-अलग शिविरों में जाकर भगवान के दर्शन भी किए. इस बीच वो एक अनोखे शिविर में भी पहुंची.

वो वहां संस्कार वाटिका न्यास शिविर में पहुंची जहां के पंडित ने उन्हें शिविर में मौजूद राख की विशेषता के बारे में बताया. सुनीता उस शिविर की व्यवस्था देखकर भी दंग रह गई थीं. 

सुनीता को लोग उनकी पंचायत सीरीज के किरदार 'क्रांति देवी' से ज्यादा जानते हैं. शो के तीन सीजन में उनका रोल काफी बड़ा और अहम बना है और यही वजह है कि उन्हें हर जगह इज्जत और नाम मिल रहा है.