बिनोद तुम...इन सीन को देखकर आप भी कहेंगे ये, अशोक पाठक है जिनका असली नाम

29 MAY 2024

Credit: Instagram

पंचायत का बिनोद देशभर ही नहीं वर्ल्ड में भी छा गया है. वो कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तक हो आया.

'बिनोद' के ये सीन्स देखे?

बिनोद जैसे संजीवनी बूटी है- एक्टर अशोक पाठक के लिए, जिन्होंने पंचायत से पहले भी कई फिल्मों और विज्ञापनों में बड़ी बड़ी हस्तियों के साथ काम किया है. 

अशोक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में एक्टर पुलकित सम्राट के साथ 'बिट्टू बॉस' से की थी. हालांकि इसमें उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर का छोटा-सा रोल निभाया था.

इसके बाद उन्होंने शुद्र द राइजिंग में मेन रोल निभाया था. 2012 में आई जाति आधारित ये फिल्म उनकी लीड एक्टर के तौर पर पहली फिल्म थी.  

गरीबी-भूख के बीच जाति भेदभाव के दंश से जूझते अशोक के एक्सप्रेशन्स देख फैंस भौंचक्के रह गए थे. 

अशोक ने सुष्मिता सेन की आर्या-2 में भी एक छोटा सा रोल निभाया है. वो एक गैंगस्टर के गुर्गे गोपी के रोल में नजर आए थे. 

फिल्म फुकरे का ये सीन काफी हिट हुआ था, जहां पंडित जी को रोकते हुए अशोक उनसे डबल चार्ज करते हुए उन्हीं का 'खामखा' डायलॉग मारते हैं.

पंकज के साथ ही बिनोद ने एक पास्ता मसाले के ब्रांड का ऐड भी किया था, दोनों की दमदार केमिस्ट्री दिखी थी. 

आपको अगर लगता है कि बिनोद सिर्फ सीरियस दिख सकता है तो आप गलत हैं. अशोक ने सोनी लिव के कॉमेडी सीरीज चलो कोई बात नहीं में भी एक्ट किया है. 

आप जानते हैं, अशोक ने अपने 11 साल के करियर में सेक्रेड गेम्स, सात उचक्के, शांघाई, अ डेथ इन गूंज समेत कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.