कभी पैसों की खातिर एडल्ट फ‍िल्मों में किया काम, आज 'बनराकस' ने खरीदा मुंबई में घर

31 July 2024

Credit: Instagram

अमेजन की पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बनराकस यानी दुर्गेश कुमार को लेकर अच्छी खबर सामने आई है.

'बनराकस' का आशियाना 

सालों की मेहनत के बाद एक्टर ने मुंबई में अपना सपनों का आशियाना बना लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है.

तस्वीर में उनके घर की चाबी दिखाई दे रही है. कैप्शन में वो लिखते हैं- मुंबई में अपना घर, शुक्रिया. बाबूजी हरिकृष्ण चौधरी आशीर्वाद के लिए. 

बिहार, दरभंगा के रहने वाले दुर्गेश कुमार के लिए सालों बाद मुंबई में घर खरीदना बिल्कुल आसान नहीं रहा. कामयाबी का स्वाद चखने से पहले उन्होंने बुरे दिन भी देखे हैं. 

कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने संघर्ष की स्टोरी शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि मुंबई आने के बाद उन्होंने 'हाईवे' और 'सुल्तान' जैसी मूवीज में छोटे रोले किए. 

इससे पहले वो थिएटर में भी काम कर चुके थे, लेकिन उनकी जिंदगी की जरुरतें पूरी नहीं हो रही थीं. घर चलाने के लिए उन्हें मजबूरी में सॉफ्ट पोर्न मूवी में करना पड़ा. 

एक्टर का कहना है कि वो एक्टिंग के बिना रह सकते थे. इसलिए उन्हें जैसे भी रोल मिले उन्होंने शिद्दत से निभाए.

दुर्गेश कुमार ने 'बहन होगी तेरी', 'संजू' और 'धड़क' जैसी मूवीज में भी काम किया है, लेकिन असली पहचान उन्हें 'पंचायत' सीरीज के बनराकस के किरदार में मिली. 

बिहार से मुंबई आने के बाद दुर्गेश कुमार मेहनत करने से पीछे नहीं हटे और देखिए आज वो दिन भी आ गया, जब उन्होंने मेहनत की कमाई से खुद का घर ले लिया. एक्टर को नए घर की बधाई.