17 JUNE
Credit: Instagram
एक्ट्रेस सुनीता रजवार एक गरीब घर से आती हैं. उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर हुए करते थे. बावजूद इसके उन्होंने सुनीता की पढ़ाई अच्छे से करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
सुनीता ने डिजीटल कमेंटरी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने स्कूल में छुपाना पड़ता था कि उनके पिता क्या काम करते हैं.
सुनीता बोलीं कि उनके स्कूल के सभी बच्चे बड़े घरानों से आते थे. कोई बिजनेसमैन, वकील तो कोई डॉक्टर की फैमिली का था.
एक बार जब उनसे स्कूल में अपना बैकग्राउंड बताने को कहा गया तो उन्होंने शर्मिंदगी से बचने के लिए झूठ बोल दिया.
क्योंकि जहां उनके साथ के बच्चों को ड्राइवर्स स्कूल छोड़ने आते थे, वहीं उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर थे.
कई बार सुनीता के पिता घर चलाने के लिए अलग अलग काम तक करते थे. कई बारी दुकानों पर हेल्पर का काम भी करते थे.
सुनीता ने कबूल किया कि उनके अंदर हिम्मत नहीं होती थी उन अमीर बच्चों के आगे अपने पिता का प्रोफेशन बताने की.
सुनीता ने कहा कि तब मुझे समझ नहीं आता था कि ऐसा क्यों फील करती हूं. सच अपनाने में दिक्कत क्या है. बड़ी होते होते वो इसे एक्सेप्ट करना सीख गईं.
सुनीता पंचायत सीरीज में क्रांति देवी और गुल्लक में बिट्टू की मम्मी के किरदार के लिए जानी जाती हैं.