22 OCT 2024
Credit: Instagram
पांड्या स्टोर फेम एलिस कौशिक ने बिग बॉस 18 में खुलासा किया था कि वो एक्टर कंवर ढिल्लों को डेट कर रही हैं, और उन्होंने एक्टर ने उन्हें सीधा शादी से ही अप्रोच किया था.
एलिस के ऐसा कहते ही कंवर के पास कन्फर्मेंशन के लिए कॉल्स की भरमार लग गई. लेकिन वो सब से अलग ही कहानी कहते दिखे. उनके मुताबिक एलिस को गलतफहमी में हैं.
टेली मसाला से करण बोले- बिग बॉस में जब वो बात कर रही थी ना करण वीर और बाकी सबसे, उसने एक स्टेटमेंट दिया कि कंवर ने डायरेक्टली शादी के लिए अप्रोच किया था.
तो जिस तरह से उसने बोला ना, वो सुनकर मेरी मम्मी ने मुझे ऐसे लुक दिया और मैं हैरान था, तो मैंने बोला- एक मिनट पहली बात तो मैंने ये नहीं बोला.
मैंने उससे कहा था कि मैं तुझे डेट करना चाहता हूं क्योंकि तू ऐसी लड़की है जिससे शादी की जा सकती है. जिसे डेट कर के सेटल हुआ जा सकता है.
मैंने ऐसा बोला था, अब उसने एक्साइटमेंट में जिस तरह अंदर बोला है, मुझे तो मैसेज आने लग गए थे कि अरे तुमने पहले ही एलिस को प्रपोज कर दिया है.
मैं सफाई देकर थक गया कि यार ऐसी कोई चीज नहीं हुई है. मैंने किसी को प्रपोज नहीं किया है. कुछ नहीं किया मैंने, उसने एक्साइटमेंट में कह दिया होगा, या जो भी काट छांट कर दिखाया हो.
कंवर ने आगे कहा- उसके कहने के बाद से मैं जवाब दे देकर थक गया हूं. जो लोग मुझे जानते हैं सबको पता है, मुझे शादी में कोई इंटरेस्ट नहीं है. मुझे अभी सेटल नहीं होना है.
घर पर हार्ट अटैक आ जाता है, रिश्तेदारों को शॉक लग जाता है, प्लीज, कोई शादी वादी नहीं है. हां मैंने ये जरूर कहा था कि आपसे शादी की जा सकती है.
वो वैसे भी बोलते बोलते कुछ और ही बोल जाती है, कई बार ऐसी चीजों से अलग रायता फैल जाता है, वही रायता फैला हुआ है अभी.
कंवर का सीधा इनकार फैंस को हैरान कर रहा है, यूजर्स कमेंट लिख रहे हैं कि ये तो एलिस को साफ धोखा दे रहा है, डेट किया तो क्या शादी नहीं करेगा.