मां ने की दूसरी शादी-वॉयलेंट पिता की दर्दनाक मौत, एक्ट्रेस ने घर में झेली तकलीफें, सालों बाद छलका दर्द

23 OCT

Credit: Instagram

'पांड्या स्टोर' फेम एलिस कौशिक बिग बॉस 18 में काफी अच्छा कर रही हैं. अब शो में एक्ट्रेस ने अपने बचपन को लेकर एक दुखद खुलासा किया है. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

नायरा बनर्जी से बातचीत करते हुए एलिस ने बताया कि उनका बचपन काफी टॉक्सिक माहौल में बीता है.

एलिस ने बताया कि उनके पेरेंट्स के रिश्ते ठीक नहीं थे. दोनों के खूब लड़ाई-झगड़े होते थे. उनकी मां-पिता की अक्सर बहस-बाजी होती रहती थी. घर में काफी टॉक्सिक माहौल था. 

एलिस बोलीं- मेरी मॉम और डैड के बीच हर दिन बहुत बुरी लड़ाई होती थी. मेरे पिता काफी वॉयलेंट थे. लेकिन फिर भी मैं अपने पिता के काफी क्लोज थी, क्योंकि वो मेरे इमोशंस को समझते थे.

नायरा ने एलिस से पूछा कि क्या उनके पिता उनके प्रति भी वॉयलेंट थे? इसपर एलिस ने कहा- हर कोई वॉयलेंट था. मेरी मां भी ऐसी थीं. वॉयलेंस उनके नेचर में था. मैं उसी माहौल में बड़ी हुई हूं. हमारे लिए ये नॉर्मल था.

एलिस ने आगे बताया कि उनके मां-पिता अलग हो गए थे. करीब 2-3 साल बाद उनकी मां ने उन्हें पिता को कॉल करके बात करने को कहा.

लेकिन जब एलिस ने पिता को कॉल की तो किसी अनजान शख्स ने कॉल पिक की और उन्हें बताया कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. 

एलिस ने कहा कि वो पुलिस वाले थे. उनके पिता ने सुसाइड कर लिया था. तब पुलिसवाले कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए थे.

लेकिन जब एलिस को अपने पिता के सुसाइड के बारे में पता चला तो करीबन 4 साल तक उनकी आंखों के सामने से पिता की तस्वीर नहीं हटती थी. 

एलिस ने बताया कि उनकी मां को इससे फर्क नहीं पड़ा था, क्योंकि वो उनके पिता से इमोशनली दूर हो चुकी थीं और उन्होंने तब तक दूसरी शादी कर ली थी.

लेकिन उनकी मां का दूसरा पति भी सही इंसान नहीं निकला. एलिस ने बताया कि उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था.