17 AUG
Credit: Social Media
कास्टिंग काउच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक ऐसा काला सच है, जिसका सामना कई स्टार्स को करना पड़ता है.
'पंड्या स्टोर' में काम कर चुके एक्टर मोहित परमार की फ्रेंड और एक्ट्रेस प्रेरणा ठाकुर को भी कास्टिंग काउच झेलना पड़ा है.
ऐसे में एक्टर मोहित परमार ने अपनी दोस्त के सपोर्ट में आवाज उठाई है और उनके साथ बदतमीजी करने वाले शख्स की काली करतूत का सच दुनिया के सामने रखा है.
दरअसल, एक्ट्रेस प्रेरणा ठाकुर से एक कास्टिंग डायरेक्टर ने काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने की डिमांड की. उन्हें गंदे मैजेस भेजे.
दोस्त संग हुई बदसलूकी को मोहित परमार नजरअंदाज नहीं कर पाए. उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर की वॉट्सचैप चैट के स्क्रीनशॉट्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करके लोगों से सावधान रहने को कहा.
चैट्स में देख सकते हैं कि खुद को स्काईलाइन स्प्री प्रोडक्शन का मेंबर बताने वाला शख्स एक्ट्रेस से रोल के बदले सेक्सुअल फेवर की मांग कर रहा है.
एक्ट्रेस को भेजे गए कास्टिंग डायरेक्टर के ये मैसेजेस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. चैट देखकर फैंस शॉक्ड में हैं.
मोहित परमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके लिखा- ऐसे सो-कॉल्ड कास्टिंग डायरेक्टर से सावधान रहें. ये कास्टिंग डायरेक्टर फीमेल एक्ट्रेसेस को हैरेस कर रहा है.
उनके साथ गलत बर्ताव कर रहा है. एक्ट्रेस को उनके साथ सोने के लिए बोल रहा है.
अगर ये आपको कास्टिंग के लिए कॉन्टैक्ट करता है या किसी ऑडिशन ग्रुप में मिलता है, तो इसे ब्लॉक कर दें या फिर इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं.
फीमेल फ्रेंड की मदद करने और कास्टिंग डायरेक्टर का सच दुनिया के सामने लाने पर फैंस मोहित को रियल हीरो बता रहे हैं और उनकी खूब सराहना कर रहे हैं.