बेटे शाहिद कपूर से कैसे हैं पंकज के रिश्ते? सना-रुहान को लेकर पहली बार की बात

11 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लेजेंडरी एक्टर पंकज कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच उन्होंने अपने परिवार और बच्चों संग रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू में बात की.

शाहिद संग पिता का रिश्ता खास

70 साल के पंकज कपूर, एक्टर शाहिद कपूर के पिता हैं. इसके अलावा सना कपूर और रुहान कपूर भी उनके दो बच्चे हैं. एक्टर ने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ दोस्त की तरह रहे हैं. उन्होंने अपनी सोच बच्चों पर नहीं थोपी.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए उन्होंने कहा , 'आमतौर पर अपने बच्चों या पोता-पोतियों को संभालने में मेरा सोचना यह है कि उनके प्रति दोस्ती रखें. वो क्या कह रहे हैं और क्या कर रहे हैं ये समझना जरूरी है.'

'और उनपर नियम कानून थोपने के बजाए उनकी जिंदगी का हिस्सा बनें. आने वाले सालों में वो समझेंगे आपके एक्सपीरिएंस को और आप उन्हें क्या दे सकते हैं, वो आपसे क्या सीख सकते हैं.'

'इस बीच आप आज की पीढ़ी से जो कुछ भी सीख सकते हैं सीखें, उनमें फिट होने की कोशिश करें. ये पीढ़ी मेरी समझ से पिछली पीढ़ी के मुकाबले समय के साथ काफी तालमेल रख रही है.'

पंकज कपूर ने बेटे शाहिद और उनके पोता-पोतियों के साथ उनकी ट्यूनिंग के बारे में बताते हुए, 'मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं. यही होता है भले ही वो शाहिद  हो या सना और रूहान, मेरे बाकी दोनों बच्चे.'

'मैं उनसे हमेशा टच में रहता हूं और कोशिश करता हूं कि मैं क्या उनसे सीख सकता हूं बिना अपना कोई आइडिया उनपर थोपे.'

पंकज कपूर ने पहली शादी नीलिमा आजिम से की थी. दोनों के बेटे शाहिद कपूर हैं. उनकी दूसरी शादी सुप्रिया पाठक से हुई. सना और रूहान, पंकज और सुप्रिया के बच्चे हैं.