बेटे शाहिद कपूर के बच्चों को बिगाड़ रहे दादा पंकज, मीशा-जैन के लिए हैं 'नो-रूल मैन'

5 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं. पंकज को नेटफ्लिक्स सीरीज 'आईसी: 814' में देखा गया था. जल्द वो 'बिन्नी एंड फैमिली' फिल्म में नजर आएंगे.

पंकज ने कपूर बताई ये बात

इस बीच पंकज कपूर ने अपने बेटे शाहिद कपूर के बच्चों मीशा और जैन के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि वो अपने पोते-पोती को खूब बिगाड़ रहे हैं.

न्यूज 18 संग बातचीत में पंकज कपूर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अपने पोते-पोती को बहुत बिगाड़ रहा हूं. वो मुझे बाबा कहते हैं. एक बार मेरा पोता अपनी कजिन संग मेरे घर आया था.'

'जब बच्ची ने उससे पूछा कि उसे मुझे क्या बुलाना चाहिए, तो मेरे छोटे से बच्चे, मेरे पोते ने उससे कहा, 'तुम इन्हें नो रूल मैन बुलाओ.'' ये बताते हुए एक्टर हंस पड़े.

पंकज ने बताया कि उनके घर में पोते-पोती को किसी चीज की रोक-टोक नहीं है. वो बोले, 'इसका कारण ये है कि मैंने अपने पोते-पोती को कहा हुआ है कि जब वो बाबा के घर आएं तो उनके लिए कोई रूल नहीं है.'

'वो जो चाहें कर सकते हैं. ये उनके लिए थ्रिल वाली बात है. जब भी वो अपने बाबा के घर में होते हैं, उन्हें कुछ भी करने से पहले मुझसे पूछना नहीं पड़ता.'

एक्टर ने ये भी कहा, 'मैं इस बात का ध्यान रखने के लिए भी यहां हूं कि वो कुछ गलत न करें. अगर वो ऐसा कुछ करते हैं, तो मैं जरूर उन्हें रोकूंगा.'

'इसका मतलब ये नहीं है कि उनके पेरेंट्स उन्हें बहुत कंट्रोल करते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरे घर पर उन्हें आजादी हो, जहां कोई उन्हें कुछ करने से रोकने वाला न हो.'

'मुझे लगता है कि किसी भी दादा का ऐसा अपने पोते-पोती के लिए महसूस करना बहुत नेचुरल बात है.' 20 सितंबर को पंकज की फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली रिलीज होगी.