23 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कोरोना काल के बाद से इंडस्ट्री में ओटीटी प्लेटफॉर्म धूम मचा रहे हैं. अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड, हॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ सिनेमा से जुड़े स्टार्स को देखा जा रहा है.
बीते सालों में हम सभी ने मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स, आर्या, पंचायत, गुल्लक समेत ढेरों बढ़िया सीरीज को देखा है. तो वहीं कई बढ़िया फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, जिन्हें ऑडियंस का प्यार मिला.
कई बड़े-छोटे स्टार्स ने ओटीटी का रुख बीते सालों में किया है और डिजिटल दुनिया में वो धूम भी मचा रहे हैं. ऐसे में जनता ने इस साल इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे में अपने फेवरेट स्टार के नाम का खुलासा कर दिया है.
इस सर्वे के जरिए हमने पता लगा लिया है कि साल 2024 का जनता के नंबर 1 फेवरेट मेल और फीमेल ओटीटी स्टार कौन है. इन नामों को जानने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा.
सर्वे में सुष्मिता सेन ने जीत हासिल की है. उन्हें जनता से 13.2% वोट मिले. वहीं रवीना टंडन को 11.9%, राधिका आप्टे को 11%, काजोल को 9.9% और पूजा भट्ट को 7.8% वोट मिले.
मेल ओटीटी स्टार्स में जनता ने पंकज त्रिपाठी को चुना है. उन्हें 19.2% वोट मिले हैं. इसके अलावा मनोज बाजपेयी को 13.4%, अभिषेक बच्चन को 13.1%, बॉबी देओल को 8.9% और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 7.2% वोट मिले.
पंकज त्रिपाठी को पिछली बार अपनी हिट सीरीज 'मिर्जापुर' के सीजन 3 में देखा गया था. इसके अलावा वो 'स्त्री 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहे हैं. वहीं सुष्मिता सेन, सीरीज 'आर्या' के सीजन 3 में दिखी थीं.