'छोड़ दूंगी', पंकज त्रिपाठी को पत्नी की धमकी, बोले- घर-काम दोनों में...

26 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर की पत्नी मृदुला बतौर मैनेजर उनके लिए काम करती हैं. ऐसे में मृदुला ने बताया कि कैसे वो टीचर से पति की मैनेजर बनीं.

पंकज को मिलती है धमकी

कन्वर्सेशन विद अतुल के दौरान बातचीत में मृदुला ने कहा कि पंकज त्रिपाठी की मैनेजर बनना और उनके काम को संभालना काफी मुश्किल था. शुरुआत में उन्हें इसमें काफी परेशान हुई थी.

मृदुला ने कहा, 'मुझसे बेहतर उन्हें कोई हैंडल नहीं कर सकता. पहले उन्हें एक एजेंसी हैंडल कर रही थी, लेकिन कुछ चीजें हुईं और उन्होंने उसे छोड़ दिया.'

उन्होंने ही मुझे मैनेजर का रोल निभाने को कहा था. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता था क्योंकि मैं टीचर थी. मेरा इंडस्ट्री में कोई रिश्ता नहीं था. मुझे नहीं पता था प्रोड्यूसर क्या होता है, प्रेजेंटर क्या होता है. ये सब मेरे लिए नया था.'

मृदुला ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें कहा था कि उनके हाथ से कुछ प्रोजेक्ट्स जा सकते हैं, क्योंकि मैं इसमें अच्छी नहीं हूं. तो उनके हाथ से 2-3 ऑफर गए भी थे, वो भी तब जब उन्हें पैसों की जरूरत थी.'

'मुझे लगा था कि चीजें मेरी वजह से खराब हुई हैं, लेकिन उन्होंने मुझे साफ कहा था कि एक दो बार गड़बड़ होगी, फिर ठीक हो जाएगा.'

मृदुला ने ये भी बताया कि उन्होंने पति पंकज त्रिपाठी को ठीक से हैंडल करना सीख लिया है. वो समझती है कि कब उन्हें एक्टर के साथ सख्त होना है.

उन्होंने कहा, 'क्योंकि उन्हें मुझपर भरोसा है मैं बीच बीच में धमकी भी देती हूं अपने पति को कि काम छोड़ दूंगी तुम्हारा. वो हमेशा मजाक करते हैं कि घर और काम दोनों पर मैं गुस्सा नहीं पर सकता, क्योंकि मेरी बीवी हर जगह है.'