3 Aug 2024
Credit: Pankhuri Awasthy
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी रोडे ने साल 2018 में एक्टर गौतम रोडे संग शादी की थी. शादी के 6 साल बाद दोनों ने जुड़वा बच्चों का स्वागत किया.
पंखुड़ी ने एक बेटा- रादित्य और एक बेटी- राध्या को जन्म दिया. दोनों बच्चे एक साल के हो गए हैं. इस मौके को पूरे रोडे परिवार ने काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
पंखुड़ी और गौतम, दोनों ने ही रादित्य और राध्या की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके साथ उन्होंने जुड़वा बच्चों का फेस रिवील किया है.
पंखुड़ी ने एक साल पहले जन्म देने वाले दिन को याद करते हुए लिखा- जब भी कोई मेरे से पूछता था कि मुझे कितने बच्चे चाहिए तो मैं कहती थी कि मुझे जुड़वा बच्चे चाहिए.
"एक लड़का और एक लड़की. जब हम दोनों को पता चला कि मैंने जुड़वां बच्चे कंसीव किए हुए हैं तो लगा कि जो सोचा था, मांगा था वो मिलने वाला है."
"मैं ऑपरेशन थिएटर में बेहोश लेटी थी और मुझे याद है कि मैं गौतम से लगातार ये पूछ रही थी कि क्या एक बेटा और एक बेटी ही हुई है?"
"एक साल बीत चुका है, लेकिन ऐसा लगता है कि कल ही बात है. दोनों मेरे पेट में थे औक एक-दूसरे से लड़ते रहते थे. पर जब इस दुनिया में आए तो लगा कि दोनों कितने अलग हैं."
"राध्या, तुम मेरी कॉटन बॉल हो जिसे पापा से लड़ना पसंद है और कमाल के एक्स्प्रेशन्स तुम देती हो. साथ ही तुम्हारे गले लगने के तरीके पर मुझे प्यार आता है."
"रादित्य, तुम सुपरह्यूमन हो. तुम्हारे अंदर जो ताकत है, एनर्जी है वो कमाल की है. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि उन्होंने ही हमारे परिवार को पूरा किया है."