27 नवंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड स्टार्स को अक्सर मुंबई शहर में अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया जाता है. कभी कोई जिम से बाहर निकल रहा होता है तो कोई किसी ऑफिस से.
पैपराजी एक्टर्स की फोटो और वीडियो लेने के लिए भी पहुंच ही जाते हैं. इस बार पैपराजी ने एक्ट्रेस सारा अली खान को एक सैलून के बाहर स्पॉट किया.
सारा हर बार की तरह अपने रूटीन के हिसाब से सैलून में जा रही थीं और पैपराजी को पोज भी दे रही थीं, लेकिन अचानक एक बूढ़े अंकल पैपराजी को वीडियो निकालने से रोकने लगे.
वो सभी पैपराजी का फोन छीनने लगे और उन्हें एक्ट्रेस की फोटो या वीडियो लेने से रोकने लगे जिसे देख वहां मौजूद बाकी सभी लोग हंसने लगे.
वो सारा के लिए सैलून में जाने का रास्ता बना रहे थे, जिस बीच वो सभी पैपराजी को रोक रहे थे. खुद सारा भी बूढ़े अंकल के बरताव को देखकर हैरत में आ गई थीं.
सारा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग बूढ़े अंकल के इस बरताव पर हंसने वाला इमोजी लगाकर लिख रहे हैं कि ये अंकल को क्या हो गया.
सारा अपने सैलून लुक में हर बार की तरह साधारण नजर आईं जिसमें वो काफी सुंदर लगीं. सारा ने एक स्कार्फ भी पहना था जिसमें 'महाकाल' लिखा हुआ था.
बात करें सारा के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में तो, वो बहुत जल्द डायरेक्टर अअनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगी.