फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी का कई सालों पहले ही ब्रेकअप हो चुका है. दोनों की लव स्टोरी का जिक्र 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एक बार फिर हुआ था.
एक्स गर्लफ्रेंड पर आया गुस्सा
आकांक्षा ने अपनी को-कंटेस्टेंट को बताया था कि उन्हें अपने ब्रेकअप का कभी क्लोजर नहीं मिला.
अब आकांक्षा के इसी स्टेटमेंट पर पारस ने रिएक्ट किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में पारस ने कहा- मुझे मेरे दोस्त और परिवार के लोग वो वाला वीडियो भेज रहे हैं.
"मेरा उसके साथ रिलेशनशिप 3-4 साल पहले ही खत्म हो चुका है. और मैं कभी अपनी एक्स के बारे में इस तरह मीडिया में बात करना पसंद नहीं करता."
"खासकर आकांक्षा के बारे में, क्योंकि मेरी साइड से सबकुछ खत्म हो चुका है. आकांक्षा काफी चालाक लड़की है."
"रियलिटी शो में पहले उसने कहा कि वो जैद के साथ कम्फर्टेबल नहीं. बाद में उसके साथ लिपलॉक कर रही है."
"वो कई इंटरव्यूज में मेरे नाम का इस्तेमाल कर रही है. पर मैं अब इस चैप्टर को खत्म करना चाहता हूं. उसकी कोई बात नहीं करनी मुझे."