24 Jan
Credit: Paras Chhabra
पॉपुलर एक्टर पारस छाबड़ा अपने पॉडकास्ट शो से काफी चर्चा में आए हुए हैं. पर्दे से दूर हैं, लेकिन फैन्स के साथ इंटरव्यूज से कनेक्टेड हैं.
बीते कुछ सालों में पारस भक्ति की ओर काफी आकर्षित रहे हैं. पहले वो बिहारी जी के भक्त थे, लेकिन फिर राधा रानी के भक्त बन गए.
वृंदावन में पारस ने अपनी कमाई से पहला घर भी खरीदा. इन चीजों के बारे में एक्टर ने प्रेमानंद महाराज जी को बताया. हाल ही में वो महाराज जी से मिले.
पारस ने कहा- पहले मैं इतना नाम जाप नहीं करता था, जो अब करता हूं. राधा रानी नाम जाप से मुझे काफी सुकून मिला है. एंग्जाइटी और डिप्रेशन भी खत्म हो चुका है.
"कई रियलिटी शोज किए. पहले लगता था कि और काम मिल जाए, लेकिन अब थोड़ा जीवन में सब्र आ गया है. इतना ज्यादा मैं अब चीजों के पीछे नहीं भागता हूं."
पारस की इस बात पर प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि मैं खुश हूं, क्योंकि नाम जाप से बड़ी कोई चीज नहीं होती है. आप भगवान के जितना करीब जाओगे उतना सुकून में रहोगे.
"आपके अंदर जितनी भी निगेटिविटी होगी वो सब धीरे-धीरे नाम जाप से खत्म हो जाएगी. डिप्रेशन और घबराहट जैसे आपका खत्म हो चुका है. खुश रहिए, यही जीवन है."