180 कैमरों के सामने लड़कों संग सोने में हिचकी नायरा, पारस बोले- मैंने 2 लड़कियों के साथ...

25 NOV

Credit: Instagram

नायरा बनर्जी ने बिग बॉस 18 में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन शो में वो खास कमाल नहीं दिखा पाईं. इसलिए शो से एविक्ट हो गईं.

नायरा-पारस में क्या हुईं बातें

एक्ट्रेस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में  गेस्ट बनीं. नायरा ने यहां सीजन 18 और उसके कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलकर बात की.

पारस ने नायरा से पूछा क्यों सीजन 18 की फीमेल्स लड़कों संग बेड शेयर करने पर अनकंफर्टेबल थीं. Gen Z होने के बावजूद इतनी हिचक क्यों थी?

एक्टर ने कहा- पता नहीं आप लोगों में ऐसा क्यों था, मैं शो में 2 लड़कियों के साथ सोया था. हमारे शो में सब लड़के लड़कियों के साथ ही सोए हैं.

कोई भी अकेला नहीं सोया था. पता नहीं तुम लोग कैसे हो. हम पुराने हैं, 5 साल हो गए बीबी 13 को, फिर भी लड़कियों संग सोए. आप तो  Gen Z  वाले हो, थोड़ी तो शर्म करो.

क्यों बोलते हो, लड़के हमारे साथ नहीं सो सकते, क्यों नहीं सो सकते भई? जवाब में नायरा बोलीं- पता नहीं, सारे लड़कों की लाइफ में लड़कियां हैं, तो वो भी नहीं सोना चाहते साथ.

लड़कियों सेफ होकर सोना चाहती थी. अपनी प्राइवेसी चाहती थीं. लड़कियां ब्रा उतारकर सोती हैं. ऐसे में अच्छा नहीं लगता लड़के संग बेड शेयर करना.

पारस ने जवाब में कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लड़के भी अंडरगारमेंट्स के बिना सोते हैं. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

मालूम हो, पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के सबसे ब्लॉकबस्टर सीजन 13 में पार्टिसिपेट किया था. इस सीजन को बंपर टीआरपी मिली, जिसका रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा.

बीबी 18 में अविनाश मिश्रा और एलिस बेड शेयर कर रहे थे. बीते दिनों दोनों के साथ में सोने और हग करने पर बवाल मचा था.