24 Aug 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 13, बिग बॉस के सुपरहिट सीजन में से एक है. इस सीजन में आए सभी कंटेस्टेंट्स ने लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी.
शो से सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा बतौर कपल बाहर निकले. शो खत्म होने के तीन साल बाद माहिर और पारस का ब्रेकअप हो गया.
हालांकि, साल बीत जाने के बाद भी माहिरा ने ब्रेकअप पर कुछ नहीं बोला, लेकिन हां पहली बार पारस छाबड़ा ने टूटे रिश्ते पर चुप्पी जरूर तोड़ी है.
हाल ही में 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला पारस के पॉडकास्ट में पहुंचीं. उन्होंने पारस से कहा कि आज कल क्या चल रहा है.
पारस कहते हैं कि 'मैं तो आजकल सिंगल हूं. आपके सामने ही था, जो रिलेशनशिप शुरू हुआ था बिग बॉस में. यही रिलेशन आगे दो-तीन साल तक रहा.'
'तो फिर बस यही लिवइन में थे हम. लिवइन में ज्यादातर रिलेशनशिप खराब ही होते हैं.' इस पर शेफाली ने कहा कि 'ऐसा नहीं है. तुम्हारा हो गया. हो सकता है कि तुम इसके लिए ना बने हो.'
पारस कहते हैं कि 'हां हो सकता है. पर मैं जितने टाइम था रिश्ते में बहुत कुछ सीखने को मिला. अब मैं सोच रहा हूं कि सीधे शादी करूंगा. अब गर्लफ्रेंड का सीन नहीं रखूंगा.'
पारस कहते हैं कि 'लोग मुझे Playboy समझते हैं. इसलिए अब मैं गर्लफ्रेंड ना बनाकर सीधा शादी करूंगा.'