24 FEB 2025
Credit: Instagram
अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जो साल में कई फिल्में लेकर आते हैं. हालांकि, बीते कुछ वक्त से अक्षय की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं.
Credit: Credit name
ऐसे में उनकी फिल्मों को लेकर चॉइस पर भी सवाल उठे हैं. बैक टू बैक फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से अक्षय को कई दफा ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी है. अब एक्टर के खास दोस्त और दिग्गज कलाकार परेश रावल ने उनका सपोर्ट किया है.
सालभर में कई फिल्में करने पर परेश रावल दोस्त अक्षय कुमार को डिफेंड करते हुए दिखाई दिए. दरअसल, सिद्धार्थ कनन संग लेटेस्ट इंटरव्यू में परेश रावल से पूछा गया कि साल में कई फिल्में करने पर अक्षय कुमार को ट्रोल किया जाता है. इसपर उनकी क्या राय है?
इसपर परेश रावल खिलाड़ी कुमार अक्षय की तारीफ करते नजर आए. परेश रावल ने अक्षय को डिफेंड करते हुए कहा- अगर वो कई सारी फिल्में करते हैं तो इसमें आपको क्या प्रॉब्लम है?
फिल्में बनाने के लिए लोग उनके पास जाते हैं. हां, वो फिल्में बनाने के लिए पैसे लेते हैं, क्योंकि वो कोई चैरिटी नहीं कर रहे हैं.
अक्षय की तारीफ करते हुए परेश रावल ने कहा कि एक्टर अपने प्रोफेशन और जिनके साथ काम करते हैं उनके लिए काफी डेडिकेटेड रहते हैं. यही चीज उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाती है.
अक्षय के सपोर्ट में परेश रावल आगे बोले- एक प्रोड्यूसर के तौर पर मैं तभी किसी एक्टर को साइन करूंगा, जब मैं उन पैसों का हिसाब रख सकूं, जो मैं उसपर लगाऊंगा.
परेश रावल बोले- अक्षय काम करना पसंद करता है. वो स्मगलिंग तो नहीं करता है, दारू सप्लाई तो नहीं करता है, जुआ तो नहीं करता है. वो काम करता है तो कितना रोजगार पैदा होता है, वो भी तो देखिए आप.
बता दें कि अक्षय कुमार और परेश रावल काफी पुराने दोस्त हैं. दोनों साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें भूल भुलैया, हेरा फेरी, गरम मसाला समेत कई फिल्में शामिल हैं.
परेश रावल और अक्षय कुमार अब साथ में फिल्म 'भूत बंगला' में दिखेंगे. यह फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज होगी. फिल्म में तब्बू, वामिका गब्बी भी हैं.