रियल लाइफ में भी ग्लैमरस हैं परिणीति चोपड़ा, फिटनेस का रखती हैं खास ख्याल

फोटो: इंस्टाग्राम

13 मई 2023

...जोरों-शोरों पर तैयारियां हो चुकी हैं. मेन्यू से लेकर वेन्यू तक हर चीज रेडी है. बस चंद घंटों के बाद परिणीति चोपड़ा औ राघव चड्ढा सगाई करके एक दूजे के हो जाएंगे. 

ग्लैमरस हैं परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा आज 13 मई को राघव चड्ढा को अंगूठी पहनाकर उनकी मंगेतर बनने वाली हैं. सगाई में परिणीति मनीष मल्होत्रा के लहंगे में दुल्हन की तरह सजने वाली हैं.

राघव चड्ढा की होने वाली मंगेतर परिणीति रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस हैं. इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक परिणीति हर आउटफिट में अपने जलवे बिखरेती हैं.

एक्ट्रेस के स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस पर फैंस फिदा रहते हैं. सोशल मीडिया पर परिणीति की सिजलिंग तस्वीरें छाई रहती हैं.

ग्लैमर के साथ गॉर्जियस डीवा अपनी फिटनेस का भी ख्यास ख्याल रखती हैं. फिट रहने के लिए वो जिम में खूब पसीना बहाती हैं. 

बॉलीवुड में डेब्यू से पहले परिणीति का वजन काफी ज्यादा था, लेकिन उन्होंने अपने फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान किया. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद को शेप में रखने के लिए परिणीति वेट ट्रेनिंग, कार्डियो, योग और पिलाट्स जैसे वर्कआउट करती हैं.

एक्सरसाइज के साथ एक्ट्रेस अपनी डाइट पर भी ध्यान देती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति हाई फैट डाइट, हाई कार्ब्स और शुगर बेस्ड फूड से दूर रहती हैं.

ब्रेकफास्ट में परिणीति एक गिलास दूध ( फैट फ्री), दो अंडे, ब्राउन ब्रेड पीनट बटर के साथ लेती हैं. लंच में ब्राउन राइस, दाल और रोटी खाती हैं. साथ ही सलाद लेती हैं.

वो सोने से करीब 2 घंटे पहले ही अपना डिनर कर लेती हैं. डिनर काफी लाइट ही लेती हैं.