279937524 343266344369087 8256235725905125948 n

बैंकर बनना चाहती थीं परिणीति,  कैसे बनीं एक्ट्रेस? YRF ने दी सपनों को नई उड़ान

फोटो: इंस्टाग्राम

AT SVG latest 1

13 मई 2023

Snapinsta.app 330398298 849750689426442 8315834217792132371 n 1080 1

बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस और टैलेंटेड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी लाइफ के नए चैप्टर को शुरू करने जा रही हैं. परिणीति आज राघव चड्ढा संग सगाई कर रही हैं.

टैलेंट का खजाना हैं परिणीति

Snapinsta.app 321702997 228796096169209 5595614147569352360 n 1024 1

परिणीति का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला, हरियाणा में हुआ था. परिणीति एक्ट्रेस के तौर पर अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.

298425040 2091885314316238 6185199510695828017 n

लेकिन एक्ट्रेस बनने से पहले परिणीति एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं. वो बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ज्यादा होशियार थीं. 

Snapinsta.app 289695919 975937716408127 8454467953512241776 n 1080 1 1

17 साल की उम्र में परिणीति इंग्लैंड चली गई थीं. वहां उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री ली.

260126945 2986142948368011 2661927059467404061 n

यूनिवर्सिटी में नए स्टूडेंट्स के लिए वो ऑरिएंटेशन क्लासेस भी लेती थीं. पढ़ाई के दौरान, उन्होंने मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल क्लब में कैटरिंग डिपार्टमेंट की टीम लीडर के रूप में पार्ट-टाइम काम भी किया था. 

343415070 1352164998682343 582366982295216476 n 1

परिणीति बनना तो बैंकर चाहती थीं, लेकिन जब उन्हें इंग्लैंड में नौकरी नहीं मिली तो वो मुंबई आ गईं. 

324062523 860740958311435 395068769499398668 n 1 1

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था- पढ़ाई के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए थे, और मैं लोन पर थी. जब मुझे नौकरी नहीं मिल पाई, मैंने बिना सोचे मुंबई आने का फैसला किया. 

279937524 343266344369087 8256235725905125948 n

एक्ट्रेस ने मुंबई आने के बाद यश राज फिल्म्स के अकाउंट डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए अप्लाई किया. लेकिन वैकेंसी ना होने की वजह से एक्ट्रेस को नौकरी नहीं मिली थी. 

343748210 612492943862474 4214049283293763166 n 1

ऐसे में यश राज फिल्म्स डिपार्टमेंट ने परिणीति को मार्केटिंग और पीआर डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप दी, जिसे एक्ट्रेस ने एक्सेप्ट कर लिया था.

275730091 4811681665615829 7590557401041047794 n

यश राज में इंटर्नशिप के दौरान परिणीति ने एक्टिंग और फिल्ममेकिंग की बारीकियों को जाना. तब उन्हें एहसास हुआ कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

269593162 476345250603135 256175623457447355 n 1

यश राज के ऑफिस से ही परिणीति के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई. यहां उन्हें डायरेक्टर मनीष शर्मा ने देखा और अपनी फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' के लिए कास्ट कर लिया.

325647613 209848284935991 5752639867185890480 n 1

इतना ही नहीं परिणीति चोपड़ा ने म्यूजिक में बीए ऑनर्स भी किया है.