फोटो: इंस्टाग्राम
...दो दिल एक दूजे के होने जा रहे हैं. लव बर्ड्स परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज 13 मई की शाम एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाएंगे.
एक दूसरे का हाथ थामेंगे राघव-परिणीति
कपल की सगाई की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. वेन्यू भी सज चुका है और मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम भी हो चुके हैं.
लेकिन अभी भी कई लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर राघव और परिणीति की लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई. तो आइए जानते हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस बनने से पहले परिणीति यूके में पढ़ाई करती थीं. एक्ट्रेस ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है.
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर से उन्होंने बिजनेस, इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री ली है. कहा जाता है कि तभी परिणीति की मुलाकात राघव चड्ढा से हुई थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो राघव चड्ढा भी उस दौरान लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई कर रहे थे. वहीं दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों दोस्त बन गए.
हालांकि, परिणीति और राघव चड्ढा की डेटिंग की खबरों ने उस समय तूल पकड़ा, जब दोनों एक साथ लंच और डिनर डेट पर स्पॉट हुए.
रिलेशनशिप की खबरों के बीच परिणीति और राघव चड्ढा एक दूसरे संग बार-बार नजर आने लगे, जिससे दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी कंफर्म होने लगीं.
कुछ दिन पहले परिणीति और राघव चड्ढा को IPL मैच के दौरान भी रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करते हुए देखा गया था. दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
परिणीति और राघव अब सगाई करके अपने रिश्ते को नाम देने जा रहे हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि सगाई के बाद इसी साल अक्टूबर में कपल की शादी हो सकती है.