फोटो: इंस्टाग्राम
... वो पल आखिर आ ही गया जिसका ब्यूटीफुल परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा को इंतजार था. दोनों आज अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं.
राघव चड्ढा की मंगेतर बनेंगी परिणीति
लव बर्ड्स परिणीति और राघव चड्ढा की आज सगाई है. दोनों एक दूसरे को रिंग पहनाकर अपना हमसफर चुनेंगे.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राघव चड्ढा पर दिल हारने वाली परिणीति अपनी फैमिली के काफी करीब हैं, खासकर अपने दोनों भाइयों से वो बेइंतहा प्यार करती हैं.
परिणीति के परिवार में उनके पैरेंट्स और दो भाई हैं. एक भाई का नाम सहज चोपड़ा है और दूसरे भाई का नाम शिवांग चोपड़ा है.
परिणीति अक्सर अपने दोनों भाइयों संग फोटोज शेयर करके उनपर प्यार लुटाती हैं, लेकिन एक्ट्रेस के भाई लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं.
परिणीति के भाई सहज चोपड़ा पेशे से एक एंटरप्रेन्योर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका फूड और ट्रैवल का बिजनेस है.
वहीं, शिवांग चोपड़ा परिणीति के सबसे छोटे भाई हैं. एक्ट्रेस अपने सबसे छोटे भाई को अपने बेबी की तरह प्यार करती हैं.
शिवांग पेशे से एक डॉक्टर हैं. उन्होंने लंदन के किंग्स कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की है.
परिणीति के दोनों भाई और राघव चड्ढा के होने वाले दोनों साले काफी गुड लुुकिंग और चार्मिंग हैं.
सोशल मीडिया पर दोनों ही काफी एक्टिव हैं और अक्सर परिणीति संग पोस्ट शेयर करते हैं. दोनों को फैंस का खूब प्यार मिलता है.
वैसे AAP नेता राघव चड्ढा के होने वाले सालों से मिलकर आपको कैसा लगा?