25 SEP
Credit: Instagram
पिछले साल 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की उदयपुर में धूमधाम से शाही शादी हुई थी. कपल की शादी को 1 साल हो चुका है.
परिणीति-राघव ने शादी की पहली एनिवर्सरी को एकांत में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए सेलिब्रेट किया.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. कपल समंदर किनारे एक दूसरे संग समय बिता रहा है.
दूसरे एक फोटो में परिणीति ने पति को हग किया हुआ है. एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दोनों समंदर किनारे एक दूसरे का हाथ थामे वॉक कर रहे हैं.
कपल ने रोमांटिक अंदाज में शोरशराबे से दूर, एक दूसरे के प्यार में डूबकर शादी की सालगिरह का जश्न मनाया. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
परिणीति ने पोस्ट में लिखा- हमने शांत दिन बिताया, जहां बस हम दोनों थे. हमने लोगों के मैसेज पढ़े और शुभकामनाएं देने के लिए उनके आभारी हैं.
पति के लिए परिणीति ने लिखा- मुझे नहीं पता मैंने पिछले और इस जन्म में तुम्हें डिजर्व करने के लिए क्या किया. मैंने परफेक्ट जेंटलमैन, गूफी फ्रेंड, सेंसिटिव पार्टनर और मैच्योर हसबैंड से शादी की है.
एक ईमानदार इंसान, बेस्ट बेटा, दामाद और जीजा. देश के लिए तुम्हारा कमिटमेंट देख मैं इंस्पायर होती हूं. मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं.
''हम थोड़ा जल्दी क्यों नहीं मिले? हैप्पी एनिवर्सरी राघव. हम एक हैं.'' एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारा प्यार बरसाया है.
राघव ने भी पत्नी के लिए प्यार का इजहार किया है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा उनकी शादी को इतनी जल्दी 1 साल पूरा हो गया. राघव ने एक्ट्रेस को अपना सपोर्ट सिस्टम, बेस्ट फ्रेंड बताया है.