20 NOV
Credit: Instagram
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. कई इलाकों में AQI यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 पार होने को है.
प्रदूषण के बीच दोनों मंगलवार की सुबह दिल्ली के हाई सिक्योरिटी जोन रायसीना हिल्स में साइकलिंग करते हुए कैद हुए.
प्रदूषण के बीच दोनों को मंगलवार की सुबह दिल्ली के हाई सिक्योरिटी जोन रायसीना हिल्स में साइकलिंग करते हुए कैमरे में कैद किया गया.
दोनों अपनी-अपनी साइकिल पर सवार होकर खाली सड़क पर साइकलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं पहना हुआ था.
परिणीति ब्लैक टीशर्ट और मैचिंग ट्रैक पैंट्स में दिखीं. वहीं राघव भी ऑल ब्लैक लुक में थे. दोनों साइकलिंग के दौरान चिटचैट कर रहे थे.
ये वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने उनके साथ में साइकिल राइड एंजॉय करने की तारीफ की. मगर कपल को ट्रोल भी किया जा रहा है.
यूजर्स ने राघव-परिणीति की हेल्थ पर चिंता जताई है. एक शख्स ने लिखा- ये इतने स्मॉग में सांस कैसे ले रहे हैं.
दूसरे यूजर ने कहा- इतने हाई AQI में साइकलिंग करना सही नहीं है. परिणीति राघव को अपना ख्याल रखना चाहिए.
शख्स ने मजे लेते हुए लिखा- दिल्ली के पॉल्यूशन से इनके कपड़े ब्लैक हो गए. यूजर का मानना है राघव-परिणीति दिखाना चाहते हैं पॉल्यूशन नहीं है. AAP को बदनाम किया जा रहा है.
परिणीति-राघव ने 24 सितंबर 2023 को शादी की थी. उदयपुर में दोनों ने करीबी लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे.