1 JAN 2025
Credit: Instagram
दुनियाभर में नए साल का जश्न जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड गलियारों में भी नए साल की धूम है.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इस साल ससुराल में 2025 का वेलकम किया. एक्ट्रेस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक फैंस को भी दिखाई है.
परिणीति ने अपने इंस्टा हैंडल पर सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस पति राघव चड्ढा संग मिलकर फैंस को हैप्पी न्यू ईयर विश करती दिखीं.
दिल्ली की सर्दी में एक्ट्रेस ठिठुरती नजर आईं. जैकेट-टोपी पहने वो गॉर्जियस लगीं. वहीं, राघव चड्ढा स्वेटशर्ट और ट्राउजर में काफी जंच रहे हैं.
दोनों ने गार्डन एरिया में सर्दी से बचने के लिए आग जलाई हुई है. एक दूजे संग नए साल का आगाज करते हुए कपल सुपर हैप्पी नजर आया.
परिणीति के पोस्ट पर फैंस भी कपल को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हैप्पी न्यू ईयर परी और राघव जीजू.
वहीं, कुछ फैंस कपल को 2025 में दो से तीन होने की दुआएं दे रहे हैं. परिणीति-राघव को साथ में इतना खुश देखकर फैंस भी काफी खुश हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म चमकीला में नजर आई थीं. फैंस को अब उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.